MP में दरोगा की बर्थ-डे पार्टी के लिए थाना बना होटल, पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके

Sunday, Mar 02, 2025-06:47 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरमपुर थाना परिसर में दरोगा की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना होटल में तब्दील हो गया, और पुलिस कर्मियों के द्वारा "पी-ले पी-ले ओ मोरे राजा", "पी-ले पी-ले ओ मोरे जानू" जैसे गानों पर ठुमके लगाए, थाने से फूहड़ता भरे वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण थोटा के द्वारा तत्काल ही कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, और एसडीओपी अजयगढ को मामले की जांच सौंपी गई है।

बता दें कि उक्त मामले को लेकर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अगर इस तरीके का कृत्य करेगी, तो आम लोगों के साथ इंसाफ कौन करेगा, इसके साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार "शराब बंदी" जैसी बातें कर रही है, तो दूसरी तरफ उन्ही के पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर इस तरीके का कृत्य कर रहे हैं। 

PunjabKesariहम आपको बता दें कि हाल ही में थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह की जन्मदिन पार्टी का थाना परिसर में बर्थ डे सेलेब्रेसन करते और पुलिस कर्मियों का "पी-ले पी-ले ओ मेरे जानू" की तर्ज पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News