CM शिवराज का निर्देश, केन्द्र के घोषित पैकेज का लाभ MP की औद्योगिक इकाईयों को मिले

5/17/2020 2:15:41 PM

भोपाल: देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था कोरोना संकट के कारण बेपटरी हो गई है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें अब अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए लॉकडाउन में छूट देकर आर्थिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने अर्थव्यस्था को संभालने के लिए आर्थिक पैकेज का एलान किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर में किए गए नवीन वर्गीकरण के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार के पैकेज से एमएसएमई क्षेत्र और व्यापार के लिए कोलेट्रल मुक्त ऋण के प्रावधान पर प्रदेश की 22 लाख से अधिक इकाईयों के लिए बैंकों से समन्वय कर उन्हें सहायता दी जा सकेगी। आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहीं इकाईयां सामान्य रूप से काम करने की ओर अग्रसर होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को भारत सरकार के नवीन प्रावधानों के अनुरूप पात्र औद्योगिक इकाईयों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार के पैकेज में 200 करोड़ से अधिक लोकल टेंडर को समाप्त करने के निर्णय, एमएसएमई इकाईयों में वित्तीय सरलता बनाये रखने के लिए उनकी देयताओं का भुगतान सभी शासकीय विभागों और निगमों मण्डल द्वारा 45 दिन में करने के प्रावधान से व्यापार बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही ई-मार्केट प्लेटफार्म और एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कर्मचारी और नियोक्ताओं के अंशदान में जमा की छूट भी दी गई। मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु श्रेणी की ऐसी इकाईयां जो ऋण भुगतान की दृष्टि से नियमित हैं, पैकेज में दो प्रतिशत ब्याज की छूट का लाभ प्राप्त करेंगी।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh