मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पदाफार्श, लाखों के सामान के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

4/27/2022 8:19:46 PM

देवास(एहतेशाम कुरेशी): देवास में मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पदाफार्श हुआ है। गिरोह का मुख्य सरगना सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कालू पिता पहाड़ सिंह भील, लखन पिता लाल सिंह भील अंकर पिता शकल भील निवासी को गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

आरोपियों के पास से 3 चांदी की मूर्ति, 41 मोबाइल फोन,1 LCD 3 लेपटॉप,1 मॉनिटर और 3 मोटर सायकिल जब्त किए हैं। जब्त किए सामान की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है।

PunjabKesari

देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिले के ही उदयनगर में स्थित एक जैन मंदिर में चोरी हुई थी।

PunjabKesari

साथ ही देवास जिले के अलग अलग हिस्सों में दुकानों में चोरी हुई थी। लगभग 01 दर्जन नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News