जिले में ''अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवाल उद्भव उत्सव'' का आगाज़, इस बार ये होगा खास

10/22/2018 1:50:36 PM

ग्वालियर: ग्वालियर की सड़कों पर अलग-अलग परीधानों के साथ यहां अलग-अलग देशों की संस्कृति की छटा देखने को मिली। इन सड़कों का नजारा रविवार शाम को बेहद खास था और ये सब अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवाल उद्भव उत्सव के जश्न में हो रहा था। रविवार को ग्वालियर में 15 वे अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवाल उद्भव उत्सव का शुभारंभ हुआ, जो 24 अक्टूबर तक चलेगा। डांस कार्निवाल में तुर्की,बुल्गारिया, श्रीलंका समेत देश के 28 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रहीं है।

डांस कार्निवल की ओपनिंग में अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृती से प्रस्तुतियां दीं।  जिसने सबका मन मोह लिया। इस डांस फेस्टिवल में अलग कैटेगरी में छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे और विजेता प्रतिभागियों को विदेशों में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। सभी कलाकार अपने राज्य और अपने देश की सांस्कृतिक विरासत को सांझा करेंगे। 

suman

This news is suman