अंतराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, MP से लेकर गुजरात तक फैला रहा था कारोबार

10/1/2021 5:03:07 PM

खरगोन(ओम रामनेकर): खरगोन जिले के महेश्वर में पुलिस ने 50 लाख के टी 20 आईपीएल के सट्टे को लेकर एक बडी कार्यवाही की है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी की खरगोन विशेष टीम ने मौके से एक लाख 44 हजार रूपये नकद के साथ 5 आरोपियों को मौके से पकडा है। इस दौरान 36 मोबाइल,3 लेपटाप, 2 चाइना कम्युनिकेशन सैटअप बॉक्स, एक वाईफाई राउटर,एक स्विफ्ट कार सहित बडी मात्रा में उपकरण भी पुलिस ने जब्त किये हैं। जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।



बीती रात आईपीएल के चन्नई और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच चल रहे मैच के दौरान आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टे पर दांव लगाया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही खरगोन जिला मुख्यालय से पहुंची विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर एक बड़ी कार्यवाही की है। यह आईपीएल का सट्टा भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि रहे भूपेन्द्र जैन के मकान में चल रहा था।



नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि भूपेन्द्र जैन के मकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आईपीएल का सट्टे पर कार्यवाही की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आईपीएल मैच पर सट्टा चल रहा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से एक लाख 44 हजार रुपये नकद सहित 36 मोबाईल, टीवी और करीब 40 लाख का हिसाब किताब मिला है। पुलिस को आशंका है कि पकड़े गये आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह या नेटवर्क से जुड़ हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

meena

This news is Content Writer meena