MP पर बरसा छप्पर फाड़ के निवेश, दो दिन में 15 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव! शिवराज बोले- आपकी एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा...

1/12/2023 7:23:56 PM

इंदौर/भोपाल(विवान तिवारी): MP की औद्योगिक नगरी इंदौर में 2 दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। आखिरी सत्र में 3 साल में भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन में मप्र के योगदान विषय पर चर्चा की गई। सेशन में राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 2026-27 तक मप्र की इकोनॉमी 41 लाख करोड़ हो जाएगी। समिट के समापन समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने निवेशकों से कहा कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ कर रहा है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर में प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए नौ सत्रों में चर्चा की गई। इनमें मध्य प्रदेश की खूबियों की जानकारी दी गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने पार्टिसिपेट किया है। 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स शामिल हुए। 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आए। जी-20 के सभी देश आए। मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगभग रु. 6 लाख 9 हजार 478 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है, 11 लाख 84 हजार को रोजगार मिलेगा।

मध्य प्रदेश में निवेश का नया दौर- शिवराज सिंह चौहान

36 देशों के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के माध्यम से एमओयू किए गए हैं। सीएम ने कहा कि एसओयू से जो प्रमुख क्षेत्रों में लाभ होगा उसमें फूड प्रोसेसिंग, स्टार्टअप, स्किल डेवलपमेंट, मेडिकल क्षेत्र इत्यादि शामिल होंगे। अडानी समूह ने 60 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। समूह ने जो प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। उसमें पम्पड वाटर स्टोरेज प्रोजेक्ट में 13 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके तहत देवास जिले में 670 मेगा वॉट, बड़वानी में 1100 मेगावॉट का प्लांट लगाया जाएगा। रिलायंस ने 40 हजार करोड़ और आदित्य बिड़ला समूह ने 15 हजार करोड़ की घोषणा की। तीनों कंपनियां पहले से मध्य प्रदेश में अपना कारोबार कर रही है। कृष्णा फॉस्केम लिमिडेट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कंपनी ने झाबुआ जिले के मेघ नगर में 200 हेक्टेयर भूमि पर खाद का प्लांट बनाने की पेशकश की है। कंपनी पांच हजार करोड़ का निवेश करेगी। प्लांट में अमोनिया, यूरिया व अन्य उर्वरक उत्पाद बनाए जाएंगे।

वही अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में 2 लाख 80 हज़ार 753 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 4 लाख 50 हजार 127 को रोजगार को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग, एग्री प्रोसेसिंग 1 लाख 6 हजार 149 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है, 2 लाख 20 हजार 160 को रोजगार प्राप्त होगा। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में रु. 78 हज़ार 778 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है जिससे 2,22,371 लोगों को रोजगार मिलेगा। रसायन एवं पेट्रोलियम के क्षेत्र में रु. 76769 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 71,704 लोगों को रोजगार मिलेगा।

• सर्विस ऑटोमोबाइल वेयरहाउसिंग सहित कई अन्य सेक्टर्स में करोड़ों का निवेश

दूसरे अन्य सेक्टर में निवेश के प्रस्तावों के बारे में बताते हुए सीएम शिवराज ने यह कहा कि सर्विस सेक्टर में रु. 71,351 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है जिससे 1,66,700 लोगों को रोजगार मिलेगा। ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हिकल के क्षेत्र में रु. 42254 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 69,962 लोगों को रोजगार मिलेगा। वही फार्मा एंड हेल्थकेयर लगभग रु. 17,991 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिससे 1,42,614 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग में रु. लगभग 17,916 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आया है, जिससे 56 हजार 373 लोगों को रोजगार मिलेगा। टेक्सटाइल एंड रेडीमेट गारमेंट क्षेत्र में रु. 16,914 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव मिला है, जिससे 1 लाख 13 हजार 502 को रोजगार मिलेगा। अन्य क्षेत्रों में रु. 1 लाख 25 हजार 855 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वही प्रदेश में आने वाले इस समिट से रोजगार के बारे में बताते हुए प्रदेश के मुखिया ने कहा कि 1 लाख 24 हजार 168 से अधिक रोजगार आने वाला है।

meena

This news is Content Writer meena