लॉकडाउन में जॉब गई शुरु किया सट्टे का कारोबार, दूसरे दिन ही पकड़े गए आरोपी

9/26/2021 7:28:47 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। मौके से पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन एक लैपटॉप, एक की बोर्ड एक कम्युनिकेटर वाईफाई डिवाईस नगदी व करोड़ों का सट्टे का हिसाब किताब जप्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है। 



रविवार इंदौर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की तिलक नगर थाना क्षेत्र के वंदना नगर में एक माकन में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए वंदना नगर के एक मकान पर दबिश दी और पांच आरोपियों को क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रेंज हाथ गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 20 मोबाईल फोन्स एक लैपटॉप,एक की बोर्ड एक कम्युनिकेटर वाईफाई डिवाईस नगदी व करोड़ों का सट्टे का हिसब किताब जप्त किया है। 

जप्त माल की कीमत ढाई लाख रूपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश राजेश संजय रवि और धीरेन्द्र  बताया पांचों आरोपी पकड़े गए हैं और पकड़ गए दोस्त अलग अलग प्राईवेट जॉब करते है लेकिन कोरोना काल में नौकरी छूटने से आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई थी जिसके चलते कल ही वंदना नगर में एक किराये का कमरा लिया और हाईवोल्टेज मैच दिल्ली केपिटल व राजस्थान के मैच पर सट्टा लगा रहे थे लेकिन किस्मत खराब थी पहले दिन ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए अब पुलिस इनसे इनके अन्य सोर्स के बारे में पूछताछ कर रही है। 

meena

This news is Content Writer meena