महाकाल के आंगन से होगा IPPB का शुभारंभ

8/31/2018 12:16:39 PM

उज्जैन : भारतीय डाक विभाग 1 सितंबर से देशभर की 650 ब्रांचों में आईपीपीबी योजना की शुरुआत कर रहा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। उज्जैन में महाकाल के आंगन में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत होगी। अधिकारियों के अनुसार दोपहर 3 बजे देश में एक साथ शुरुआत की जाएगी।उज्जैन संभाग के प्रवर अधिक्षक एन मोरे ने बताया जनसामान्य को सुविधा जनक बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए डाक विभाग ने आईपीपीबी की शुरुआत की है। ग्राहक मोबाइल बैंकिंग एप, इंटरनेट, एटीएम तथा पोस्ट ऑफिस काउंटर पर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। एप के माध्यम से ग्राहक बिजली, टेलिफोन बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही ट्रेन, हवाई जहाज आदि की टिकट बुक करा सकते हैं। रुपए ट्रांसफर करने का यह सहज व सरल माध्यम होगा। गांव में लोगों को वृद्घावस्था पेंशन, बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान आदि भी इस सेवा के माध्यम से होगा।
प्रवर अधीक्षक ने बताया डाक विभाग की योजना महाकाल मंदिर में गंगा जल व माय स्टॉम्प आदि विक्रय करने की योजना है। इसके लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है। मंदिर प्रबंध समिति से चर्चा की जा रही है। मंदिर में स्थान का चयन होते ही। काउंटर की शुरुआत कर दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य भक्तों को गंगा जल उपलब्ध कराने की है, ताकि वे भगवान महाकाल का गंगा जल से अभिषेक कर सकें।


 

suman

This news is suman