जानलेवा 'चमकी' बुखार से निपटने के लिए अलर्ट जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

Tuesday, Jun 18, 2019-10:41 AM (IST)

भोपाल: बिहार में चमकी बुखार के कहर के बाद अब मध्यप्रदेश में भी स्वास्थय विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इस बुखार के खतरे को देखते हुए इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को  निम्न स्तर से उपरी स्तर तक अलर्ट किया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि, बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने सोमवार को बिहार सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है तथा इस भयानक बिमारी से हुईं मौतों पर रिपोर्ट मांगी है।

PunjabKesari

क्या है चमकी बुखार?
इस बुखार में शरीर में शुगर की कमी होने लगती है। इस बुखार से ग्रस्त होने मरीज को तेज बुखार हो जाता है। बदन में लगातार ऐंठन होना, दांत पर दांत दबाए रहना, सुस्ती चढ़ना, शरीर में कमजोरी आना प्रमुख लक्षण है।

PunjabKesari

बचाव

  • जूठे व सड़े-गले या ज्यादा पके फलों का सेवन न करें।
  • बच्चों को सूअरों से दूर रखें। ऐसी जगहों पर न जाने दे जहां सूअर रहते हैं।
  • खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ जरूर धोएं
  • बच्चों के नाखून न बढ़ने दें।
  • गंदगी भरे इलाकों में न जाएं।
  • पीने का पानी स्वच्छ रखें।
  • बच्चों को सिर्फ हेल्दी खाना ही खिलाएं।
  • रात के खाने के बाद मीठा खाएं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News