बिल्डर पारस जैन के ठिकानों पर IT की कार्रवाई जारी, अब तक 40 करोड़ रु. की टैक्स चोरी का खुलासा

3/22/2023 2:43:58 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के सराफा व्यापारी और बिल्डर पारस जैन पर आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई जारी है। पिछले 50 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। कारोबारी पारस जैन और उसके सहयोगियों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई चल रही है। टीम को अब तक 15 करोड़ हवाला का रुपए, 20 करोड़ की हुंडियां, 20 लॉकर मिले है। बताया जा रहा है कि अब तक 40 करोड़ रू. की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।  बैंक के 10 लॉकर में सोने और हीरे के आभूषण मिले हैं। इसके अलावा आईटी टीम के 100 से अधिक अधिकारी कारोबारी प्रॉपर्टी संबंधित कई दस्तावेजों को खंगाल रही है।

बता दें कि सोमबार तड़के 4 बजे बिल्डर और सर्राफा कारोबारी पारस जैन और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। टीम ने मुरार, चेतकपुरी और संजय कंपलेक्स पर एक साथ कार्रवाई शुरु की थी। पारस जैन पर टैक्स चोरी की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है।

meena

This news is Content Writer meena