अब ‘चाय-पकौड़े’ वालों पर IT विभाग रखेगा निगरानी, टैक्स वसूलने की तैयारी

7/13/2019 2:18:38 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की आयकर विभाग टीम ने छोटे व्यापारियों  (चाय-पकौड़े) से टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है। आयकर विभाग के अनुसार छोटे व्यापारी लाइसेंस की आड़ में बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। व्यापारी भी खुद को चाय-पकौडे का काम करने वाला बताकर टैक्स नहीं दे रहे हैं, जिससे निगम को करोड़ों के राजस्व का नुक्सान हो रहा है। वहीं आयकर विभाग ने भी भोपाल नगर निगम से व्यापारिक लाइसेंस लेकर कारोबार कर रहे 50 हजार से अधिक छोटे-बड़े कारोंबारियों की डिटेल मांगी है।



आयकर आयुक्त एके चौहान ने कहा कि इसके पहले इंदौर नगर निगम से लाइसेंस लेकर काम कर रहे 1.67 लाख व्यापारियों को नोटिस भेजा गया था। इस वर्ष एमपी और छतीसगढ़ के लिए टैक्स कलेक्शन में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए 28,900 करोड़ का लक्ष्य रखा गया। जुलाई तक इसमें 4000 हजार करोड़ रुपए का टैक्स मिला हो जो पिछले वित्तिय वर्ष 2018-19 को मुकाबले केवल 7.1 फीसदी है।

meena

This news is Edited By meena