छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनकम टैक्स की RAID, निशाने पर कोल कारोबारी

11/9/2022 12:46:07 PM

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में आईटी ने आज बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। आईटी विभाग ने आज रायगढ़, कोरबा, रायपुर समेत छग के कई जगहों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की। कोल कारोबार से जुड़े कारोबारी आईटी के निशाने पर हैं। रायगढ़ जिले के कोयला कारोबारी के घर आईटी ने छापा मारा है। शहर में एनआर ग्रुप के घर और ऑफिस में आईटी ने छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे भोपाल और जयपुर की टीम आई है। यहां की टीम के साथ समन्वय कर छापा मारा गया है।



रायगढ़ में एन आर ग्रुप के संचालक संजय अग्रवाल के कई ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। रायगढ़ में उनके प्लांट, निवास समेत रायपुर के ला विस्ता के बंगले में भी आईटी की टीम पहुंची है। उद्योगपति संजय अग्रवाल के अलावा कोल ट्रांसपोर्टर राकेश शर्मा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। आईटी के अधिकारियों के साथ दो दर्जन से अधिक सुरक्षा बल के जवान भी पहुंचे हैं।

एनआरवीएस इस्पात के संजय अग्रवाल के निवास व कारखाने पर सुबह आईटी के दर्जनों अधिकारी पहुंचे। साथ ही सत्तीगुडी चौक स्थित उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के घर में भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दबिश दी है। गजानंद पुरम स्थित कोयला व्यापारी राकेश शर्मा के निवास में भी अधिकारियों की टीम पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर सिंग के भाई रिंटू सिंह के रायपुर गोल्डन स्काई स्थित घर में भी आईटी की कार्रवाई चल रही है।



कोरबा और रायपुर में आइटी की दबिश की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि आईटी के अधिकारी ऑफिस के बहीखाते और कंप्यूटर हार्ड डिक्स की जांच कर रहे हैं। टैक्स को लेकर गड़बड़ी की सूचना पर आईटी की इतनी बड़ी टीम पहुंची है।

छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी ईडी की लंबी कार्यवाही चल रही है। कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में एक आईएएस अफसर समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है। कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से ईडी पूछताछ कर रही है और बाकी 2 कारोबारी और एक आईएएस अफसर को जेल भेज दिया गया है। इनकी अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

meena

This news is Content Writer meena