MP Election: उम्मीद थी कि BJP अपने दृष्टिपत्र में कर्ज़ माफ़ी की घोषणा करेगी- कमलनाथ

11/19/2018 12:31:11 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के नेता जनता से लोक-लुभावन वादे करने में जुटे हुए हैं। अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने जनता को वचन देते हुए ट्वीट किया है कि, हमारा वचन-हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करेगे...साथ ही मध्यान भोजन का काम करने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा...हम स्व सहायता समूह की महिलाओं का क़र्ज़ माफ करेंगे..

कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'मध्यप्रदेश में आज बहनो को -भांजियो को सबसे ज़्यादा आवश्यकता है सुरक्षित माहौल की, सुरक्षा देने की... लेकिन 15 वर्ष से सुरक्षा देने में नाकाम भाजपा सरकार, अभी भी सुरक्षा पर ठोस कार्य की बजाय सिर्फ़ संकल्प पत्र को ही अपनी उपलब्धि बता रही है..'



कमलनाथ ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए भाजपा और शिवराज पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि, 'किसान पुत्र के राज में पहले ही खेती घाटे का धंधा बन चुकी है...क़र्ज़ के बोझ तले अन्नदाता निरंतर आत्महत्या कर रहे है.. उम्मीद थी कि भाजपा अपने दृष्टि पत्र में कर्ज़ माफ़ी की घोषणा करेगी, उन्हें कर्ज़ से राहत प्रदान करेगी लेकिन किसान पुत्र के राज में किसान एक बार फिर ठगा गया..'

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar