इटारसी के डॉक्टर एन एल हेड़ा की कोरोना से मौत, भोपाल के एम्स में चल रहा था इलाज

4/25/2020 11:48:07 AM

होशंगाबाद(गजेंद्र राजपूत): कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझते हुए एक और डॉक्टर ने भोपाल के एम्स में दम तोड़ दिया। इटारसी के प्रसिद्ध डॉक्टर एन एल हेड़ा अपने मरीजों का उपजार करते हुए डॉ हेड़ा कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिनका उपचार भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में 7 अप्रैल से चल रहा था। इलाज के 16 वे दिन शुक्रवार शाम करीब 7:40 पर डॉ हेड़ा ने कोरोना वायरस से जंग हार कर दम तोड़ दिया।



होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन में कोरोना से डॉक्टरों सहित दो थाना प्रभारी मौत के बाद जिले के प्रथम कोरोना पॉजिटिव इटारसी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एन एल हेड़ा की कोरोना से मौत हो गई। वे एम्स भोपाल में अपना इलाज करा रहे थे। उन्होंने शु्क्रवार शाम 7:40 पर आखिरी सांस ली। इसकी पुष्टि एम्स हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ आर दयाल ने की। वही इटारसी में राहत देने वाली खबर भी सामने आई है जहां जीन मोहल्ला के 7 व जाटव मोहल्ला के कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोरोना से जंग जीत कर वापस लौटे ।

meena

This news is Edited By meena