जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बिना इलाज के 2 छात्राओं को दिखाया बाहर का रास्ता, विधायक की लतड़ा के बाद होश में आया प्रबंधन

1/15/2023 12:31:17 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर संभाग (jabalpur division) के सबसे बड़े मेडिकल अस्पताल (medical collage jabalpur) में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 2 आदिवासी छात्राओं (two medical student) को इलाज नशीब नहीं हुआ। बल्कि उन्हें मेडिकल के बाहर कर दिया गया। जिस वजह से घायल अवस्था में ही दोनों आदिवासी छात्राएं और उनके परिजन भरी ठंड में मेडिकल के बाहर ही पड़े रहे। जब इस बात की जानकारी बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव (congress mla sanjay yadav) को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और मेडिकल परिषर में जमीन पर पड़ी छात्राओं का हाल जाना और तत्काल मेडिकल प्रबंधन को लताड़ लगाते हुए दोनों छात्राओं को मेडिकल में भर्ती करवाया।

विधायक द्वारा हड़काने के बाद होश में आया अस्पताल 

बरगी के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली 4 छात्राओं ने जल्द घर जाने के चलते शुक्रवार को एक पिकअप वाहन में लिफ्ट लेकर बैठ गई थी। लेकिन पिकअप वाहन चालक ने छात्राओं के घर के पास वाहन नहीं रुका। जिसके चलते किसी अनहोनी घटना को देखते हुए सभी छात्राओं ने तेज पिकअप वाहन से छलांग लगा दी। जिससे चारों छात्राओं को इलाज के लिए मेडिकल लाया गया। लेकिन देर रात मेडिकल में चारों छात्राओं में से दो छात्राओं को मेडिकल में भर्ती नहीं किया गया। बल्कि देर रात उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल से बाहर कर दिया गया। बच्चियों की हालत गंभीर होने के चलते उनके परिजन मेडिकल के बाहर ही पड़े रहे और इस घटना की जानकारी अपने स्थानीय विधायक संजय यादव को दी। जिसके बाद बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh