इंटीरियर डेकोरेटर "स्ट्रक्चर मेकर्स" के खिलाफ जबलपुर पुलिस में शिकायत, अनुबंध से मुकरी थी कंपनी
Friday, Sep 26, 2025-02:48 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी) : राइट टाउन स्थित इंटीरियर डेकोरेशन और निर्माण कार्य करने वाली कंपनी "स्ट्रक्चर मेकर" के खिलाफ संगम कॉलोनी निवासी निखिल भट्ट ने पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि कंपनी ने अनुबंध के हिसाब से कार्य नहीं किया और जब बाकी पैसा वापस मांगे तो तो उल्टे उनसे ही पैसा मांगने लगे पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
संगम कॉलोनी निवासी निखिल भट्ट में कोतवाली पुलिस में दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि "स्ट्रक्चर मेकर" जो अपने आप को इंटीरियर डेकोरेटर और निर्माण कंपनी बताती है से अपने घर के नवीनीकरण कार्य करने की बातचीत की। इसके बाद कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव अभिषेक जॉन तथा एक अन्य व्यक्ति घर आए और ये बताया कि ग्यारह हजार रुपया जमा करने पर साइट विजिट और नाप जोख की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर सिद्धार्थ खरे, अनुराग माहुरकर और सिमर कालरा उनके घर आए और सिमर कालरा ने बतौर एडवांस पांच लाख रुपए मांगे कंपनी पर भरोसा कर उन्होंने चेक के माध्यम से पांच लाख रुपए अदा कर दिए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। बार बार कहने के बाद पांच दिनों बाद काम शुरू किया गया लेकिन काम की गति धीमी थी जिसको लेकर बार बार विवाद की स्थिति बनती थी।
शिकायत में कहा गया है अनुबंध के हिसाब से पूरे मकान के कार्य के लिए पैंतालीस दिनों का समय दिया गया था लेकिन आधा काम साठ दिनों में पूरा हो पाया और वो भी लगातार मैसेज करने के बाद। जिससे परेशान होकर उन्होंने बाकी का काम न करवाने का फैसला किया। अनुबंध के हिसाब से लगभग सवा तीन लाख का कार्य संपन्न हुआ था जब उन्होंने अपनी बाकी की राशि वापस मांगी तो कंपनी के डायरेक्टरों ने फोन उठाना और मैसेज का उत्तर देना बंद कर दिया और जब उन्हें कानूनी नोटिस दिया तब कंपनी ने उल्टे उनसे ही लगभग दो लाख रुपए मांग लिए और कहा कि लगभग छह लाख का काम हो चुका है। इसके अलावा ये भी कह दिया कि उनका कोई अनुबंध नहीं हुआ है जबकि अनुबंध बाकायदा किया गया था जिसके कागजात कोतवाली पुलिस को आवेदन के साथ दिए गए है।