दहेज लोभियों की हरकत से टूटी खुशियाँ, लग्जरी कार और 11 लाख की मांग पर टूटी जबलपुर की शादी!

Wednesday, Nov 12, 2025-05:31 PM (IST)

जबलपुर। समाज जहाँ एक ओर आधुनिकता की राह पर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दहेज जैसी कुरीतियाँ अब भी शर्मनाक रूप में सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में देखने को मिला, जहाँ 11 लाख रुपए कैश और लग्जरी एसयूवी कार न मिलने पर एक युवती की शादी टूट गई।

गढ़ा निवासी युवती की शादी पुणे में आईटी कंपनी में काम करने वाले अनमोल सोनी से तय हुई थी। दोनों की 25 मई को शहर के एक बड़े होटल में सगाई हुई थी, जिसका पूरा खर्च युवती के परिवार ने उठाया था। शादी की तारीख 24 नवंबर तय की गई थी, लेकिन इस खुशियों भरे रिश्ते पर तब ग्रहण लग गया, जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में 11 लाख रुपए और लग्जरी कार की मांग रख दी।

परिजनों के अनुसार, युवती के पिता ने कई बार बैठकों में समझाने की कोशिश की, मगर अनमोल और उसके परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। अंततः युवक की मां और मामा ने शादी से साफ इनकार कर दिया।

लगातार मांग और मानसिक दबाव के चलते युवती ने अपने परिवार के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma