मोहन भागवत का बयान एक साथ जोड़ने वाला, इसके अलग अर्थ न निकाले जाए- जयभान सिंह पवैया

7/5/2021 4:18:21 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मोहन भागवत के बयान पर दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक सियासत गरमा गई है। जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है वहीं बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया उनके समर्थन में उतर आए हैं। पवैया ने कहा कि सभी भारतीय रामकृष्ण की रक्त परंपरा के हैं। भारत की सांस्कृतिक एकता ही राष्ट्र की असली पहचान। राम मंदिर आंदोलन की कई कविताएं मुस्लिम कवियों ने लिखी हैं। मोहन भागवत का बयान देश में सभी को एक साथ जोड़ने वाला इसके अलग अर्थ ना निकाले जाएं। जयभान सिंह पवैया ने मंदिर आंदोलन का किया खुलासा कई मुस्लिम चेहरों को शामिल होना बताया। सभी मुस्लिमों को कारसेवकों की सोच की तरह बनना चाहिए।



आपको बता दें कि मोहन भागवत ने रविवार को कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को ‘‘डर के इस चक्र में’’ नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुसलमानों से देश छोड़ने को कहते हैं, वे खुद को हिन्दू नहीं कह सकते। आरएसएस प्रमुख ने लिंचिंग की घटनाओं में शामिल लोगों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे हिन्दुत्व के खिलाफ हैं।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों के खिलाफ लिंचिंग के कुछ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।

meena

This news is Content Writer meena