कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में उतरा जैन समाज, दिग्विजय सिंह बोले- हत्यारों को फांसी की सजा हो

Thursday, Jul 20, 2023-02:42 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): जैन संत की कर्नाटक में हत्या के विरोध में ग्वालियर में आज जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर घटना के विरोध में धरना दिया। इस धरने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिहं भी पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर फांसी देने की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैन समाज के लोगों की भावानाओं का सम्मान करने यहां आया हूं और निश्चित रूप से यह इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। वहीं गोविंद सिंह ने भी हत्यारों को फांसी और जैन संतों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।

PunjabKesari

कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार की हत्या के विरोध में जैन समाज के धरने में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी शामिल हुए और उन्होने जैन संत के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की है। गोविंद सिंह ने कहा कि जैन संत के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे और जैन संतों की भी सुरक्षा अन्य संतों की तरह पुख्ता की जाए जिससे उनके साथ इस तरह की घटनाएं न हो सके।

PunjabKesari

जैन समाज के धरने पर पहुंचे प्रदेश के उर्जा मत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी घटना के जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्रावई के साथ ही इस घटना के लिए कर्नाटक सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है उन्हें साधू संतों की रक्षा बढ़ानी चाहिए जिससे उनके साथ इस तरह की घटनाएं नहीं हो सकें और हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News