जयवर्धन बोले- 29 पेज के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र नहीं... क्या योजना बंद की जा रही

12/21/2023 1:39:59 PM

भोपाल : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर सवाल उठाए हैं। जयवर्धन सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अब मध्य प्रदेश केंद्र शासित राज्य बन गया है। ऐसा लगा कल विधानसभा में नहीं लोकसभा में बैठे हैं।

जयवर्धन सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर कहा कि मैं गिन रहा था 29 पेज के अभिभाषण में प्रधानमंत्री का 50 बार उल्लेख है। लेकिन लाडली बहना योजना का एक बार भी जिक्र नहीं। आज हम जानना चाहेंगे क्या लाडली बहना योजना बंद की जा रही है। क्या योजना बीजेपी की नहीं शिवराज की थी?

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा के विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी विपक्ष सवाल उठाएगा। सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने रणनीति बनाएगा। इसे लेकर सदन में हंगामें के आसार है।

meena

This news is Content Writer meena