लव जिहाद कानून पर जमीयत-ए-उलेमा का विरोध, बोले- सरकार सिर्फ मुस्लिमों को टार्गेट कर रही है

11/18/2020 2:20:42 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में लव जिहाद को लेकर बनने जा रहे कानून का जमीयत ए उलेमा ने विरोध जताया है। जमीयत-ए-उलेमा के स्टेट चेयरमैन का कहना है कि प्यार पर किसी का पहरा नहीं है, और इस तरह के कानून बनाकर सरकार सिर्फ मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही है।

जमीयत ए उलेमा के चेयरमैन ने बताया ऐसे कई हिंदू घर है जहां मुस्लिम लड़कियां हैं, और ऐसे कई मुस्लिम घर हैं जहां हिंदू लड़कियां हैं ,लेकिन सरकार जिस प्रकार का कानून बनाने जा रही है उससे लगता है कि सरकार सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम समाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जमीयत-ए-उलेमा इसको लेकर पत्र भी लिखेगा और उच्च स्तर पर बात करके सुप्रीम कोर्ट भी जाएगा। लेकिन मध्यप्रदेश में बनने जा रहे इस कानून का पुरजोर विरोध करेगा। 

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari