रात 1 बजे झाबुआ पहुंची CM शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा, स्वागत के लिए जनता का लगा जमावड़ा

8/28/2018 11:36:42 AM

भोपाल : सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को झाबुआ जिले में पहुंची। सीएम पिछले पंद्रह सालों के विकास को लेकर जनता से एक बार फिर आशीर्वाद मांग रहे हैं, तो प्रदेश की जनता भी सीएम को निराश नहीं कर रही है। झाबुआ के लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए रात एक बजे तक खड़े रहे।

झाबुआ पहुंची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में दिन में तो भारी भीड़ आ ही रही है। वहीं, रात में भी लोग सीएम का स्वागत करने के लिए सड़कों पर रात एक बजे तक खड़े रहे। जगह-जगह स्वागत होने के चलते यात्रा झाबुआ में करीब चार घंटे देरी से पहुंची, लेकिन इसके बावजूद जनता का उत्साह कम नहीं हुआ। झाबुआ के थांदला में मुख्यमंत्री की सभा करीब रात 2:30 बजे खत्म हुई।

मेघनगर से रथ थांदला के लिए रवाना हुआ, लेकिन थांदला के पहले ही मामा शिवराज की भांजिया गुलाब के फूल लेकर उनका स्वागत करने के लिए पहुंच गई। आर्य समाज आश्रम के बच्चों ने भी सीएम का स्वागत किया और फूलों की वर्षा की।

 

Prashar

This news is Prashar