जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, बिल पास कराने के बदले मांग रहे थे पैसे

5/24/2022 12:54:20 PM

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा लोकायुक्त पुलिस (rewa lokayut police) ने जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज (arun kumar bhardwaj) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रौली सरपंच रेवा प्रसाद द्विवेदी से बिल पास करने के एवज में पैसों की मांग कई महीनों से की जा रही थी। रौली सरपंच और शिकायतकर्ता रेवा द्विवेदी ने बताया कि जवा जनपद सीईओ के भ्रष्टाचार से क्षेत्र की जनता परेशान थी। रेवा द्विवेदी का आरोप है कि अरुण कुमार भारद्वाज दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करता था। 

 

अरूण कुमार भारद्वाज बिल पास कराने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत

निरीक्षक जियाउल हक के मुताबिक रौली सरपंच रेवा प्रसाद द्विवेदी ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में कार्य करवाया था और सीईओ से बार बार बिल पास कराने के लिए जवा सीईओ के पास चक्कर लगा रहे थे। लेकिन जनपद सीईओ के सक्रिय दलाल की वजह से कार्य नहीं हो पा रहा था‌। ग्राम पंचायत के कार्यों का बिल पास करने के एवज में जवा जनपद सीईओ ने15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत रेवा प्रसाद द्विवेदी रौली सरपंच द्वारा लोकयुक्त से की गई। 

पहले भी रिश्वत लेने के लगे चुके हैं आरोप

शासकीय आवास में 10 हजार रूपये की रिश्‍वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने अरुण कुमार भारद्वाज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पहले भी भ्रष्टाचारी आरोपी जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज पर पांच हजार रूपये की राशि लेने का आरोप लगा है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh