डबरा में अवैध रेत उत्खनन का बोलबाला! जनपद सदस्य ने आवाज उठाकर एसडीएम से सख्त कार्रवाई की मांग

2/21/2023 5:33:17 PM

डबरा (भरत रावत): अवैध रेत उत्खनन (illegal mining) के खिलाफ भितरवार के जनपद सदस्य मनीष पंडा ने मोर्चा खोल दिया है। लुहारी और पवाया रेत घाट पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में जनपद सदस्य ने रेत ठेकेदार (soil contractor) द्वारा पवाया और लुहारी घाट पर किए जा रहे रेत के अवैध कारोबार को लेकर भितरवार एसडीएम के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जनपद सदस्य मनीष पंडा नै रेत ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि साउथ फिल्मों (south flim) के गुंडों की तरह रेत खदानों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

सरकार को लगाया जा रहा है राजस्व का चूना! 

वहीं माइनिंग विभाग (mining department) की ओर से होने वाली कार्रवाई को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह सब ठेकेदार से मिलकर हल्की-फुल्की कार्रवाई कर सरकार को गुमराह किया जा रहा है। जनपद सदस्य मनीष पंडा ने एक बार फिर से आरोप लगाते हुए कहा है कि रेत ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी के नाम पर अवैध रेत खदानों पर नियम के खिलाफ लगाए गए ना कौन से रोल्टी के नाम पर टोकन काटकर अवैध कमाई कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। रेत ठेकेदार के कर्मचारी रायचौरा, लुहारी और सांखनी तिराहे पर नाका लगाकर काट रहे रॉयल्टी के नाम पर टोकन की रसीद दे रहे हैं। वहीं एसडीएम भितरवार को दिए ज्ञापन में एसडीएम ने उचित कार्रवाई की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari