सड़क हादसे में जवान की मौत, पुलिस विभाग में पसरा मातम, बस्तर का वीडियो शेयर कर लोग दे रहे श्रद्धांजलि

8/19/2022 12:56:56 PM

जगदलपुर(सुमीत सेंगर): जगदलपुर में आज तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगो की मौत हो गई जिसमें एक जवान भी शामिल था। जवान अभिषेक सेठिया जो बस्तर में नक्सल मोर्चे पर पदस्थ था। फिलहाल उसे जगदलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया था। इससे पहले अभिषेक सुकमा जिले में कई बार नक्सलियों से सामना कर चुका था। जवान की मौत की खबर सुनने के बाद पुलिस विभाग में मातम सा पसर गया।

अभिषेक सेठिया ने कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए एक वीडियो बनाया था और उस वीडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जमकर तारीफ भी किया था। अभिषेक ने मुख्यमंत्री के नाम 2 लाइन बोली थी। बस्तर अगर गजल है तो साज है वो, हम जवानों के स्वतंत्र आवाज है वो, जिनकी आंखों में सितारों की तरह चमकता है छत्तीसगढ़ इस माटी के असली जांबाज है वो। इन लाइनों के साथ अभिषेक ने बस्तर को लेकर एक शानदार वीडियो प्रस्तुत की थी जो वीडियो सभी को काफी पसंद भी आया था और इस दुर्घटना के बाद यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर अभिषेक को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।



सड़क हादसे में तोड़ा दम


रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस जो यात्रियों को लेकर जगदलपुर आ रही थी। आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सन वाहन जिसमें 5 युवक सवार थे, यात्री बस ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे कि मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया और घायल युवक की मौत भी उपचार के दौरान हो गई।  मृतकों के शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का उपयोग करना पड़ा।

meena

This news is Content Writer meena