अग्निपथ योजना को लेकर जीतू पटवारी बोले- केंद्र सरकार जागे और युवाओं के साथ मजाक करना बंद करें

6/20/2022 5:27:22 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के पूर्व राउ विधायक जीतू पटवारी ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने योजना से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी कर विरोधी जहिर किया हैं। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विवाद में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया गया है जिसमें अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा है कि देशवासियों मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार हर वर्ष देने की बात कही थी। 8 सालों में जितने रोजगार देने की बात कही गई थी उसने एक साल में ही रोजगार दिए गए हैं। अब 8 साल बाद नींद खुली है। सेना में युवाओं को 4 साल के लिए नौकरी देने की अग्निपथ नाम से योजना शुरू की है जिसमें युवा 4 साल नौकरी करेगा। उसके बाद फिर घर भेज दिया जाएगा। यह रोजगार के लिए योजना है अग्नि योजना है या अग्निपथ योजना देश मे आग लगाने के लिए है।

 


वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी जी वह को लोग है जिन्होंने आप से नोटबंदी करवाई जीएसटी गलत तरीके से लगवाई वह कौन लोग है, जिन्होंने काला धन लाने की सलाह दी थी। वह कौन सा तंत्र काम कर रहा है जो अग्निपथ योजना लागू करने के विचार आपके मन मे लेके आए। देश की अर्थव्यवस्था के जो हाल हुए देश के किसानों के जो हाल हुए युवा जो बेरोजगार है। घर-घर में हर एक परिवार का साथी दुखी है। उनके साथ आप इस तरीके का मजाक क्यों कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है सरकार का दायित्व होता है कोई भी योजना लेकर आए युवाओं को रोजगार दे सरकार होती ही इसीलिए है। आपने प्रयास किया इसके लिए साधुवाद पर इस तरीके का एक आईडिया अपने आप में शर्मसार है जिसमें रोजगार के नाम से युवाओं के साथ मजाक किया जाता है। मोदी जी फिर से विचार करो अग्निपथ योजना जरूर लागू करें एक लाख युवाओं को रोजगार दो सेना में भर्ती करवाओं पर पूर्ण कालीन करवाओं।

meena

This news is Content Writer meena