लचर कानून व्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ रही...जबलपुर हत्याकांड पर जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना

Saturday, Feb 01, 2025-06:05 PM (IST)

जबलपुर : जबलपुर में 4 लोगों की हत्या के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनकी व्यथा सुनी। जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की और कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस निर्णायक आंदोलन करेगी।

PunjabKesari

जबलपुर में 4 ब्राह्मणों की हत्या के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पाटन में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की और पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए। जीतू ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में इतनी बड़ी घटना हुई।

एक्स पर पोस्ट करते हुए जीतू पटवारी ने कहा - लचर कानून-व्यवस्था और लाचार गृहमंत्री की कीमत एक परिवार कैसे चुका रहा है, इसका एक और सबूत मप्र की जनता के सामने है! सरकार को इन आंसुओं में डूबकर मर जाना चाहिए! सरकारी संरक्षण में खुलेआम चल रहे अवैध धंधे हत्यारे हो गए हैं!  अवैध धंधे करने वालों की अवैध संपत्ति सरकार कब जांचेगी? दोषी अधिकारियों पर मुकदमा कब दर्ज होगा? वास्तविक न्याय कब मिलेगा? पीड़ित परिवारों को दो-दो करोड़ का मुआवजा तत्काल दिया जाए। बेबस आश्रितों को सरकारी नौकरी भी प्राथमिकता से मिले।

सरकार को दी चेतावनी

जीतू पटवारी ने एक अन्य पोस्ट में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जबलपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के अनियंत्रित हालत चिंता बढ़ा रहे हैं! कांग्रेस परिवार के साथ पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों को बेकाबू हालात की जानकारी दे दी है!  यदि इलाके में अराजकता की स्थिति जल्दी ही नहीं सुधरी, तो कांग्रेस जबलपुर में निर्णायक आंदोलन करेगी! 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News