जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर चेताया, की ये मांग

4/30/2020 6:21:01 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रदेश में आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन सीएम शिवराज सिंह के आदेश पर भोपाल के सरकारी कार्यालय में 30% कर्मचारी की उपस्थिति के साथ सरकारी कामकाज शुरू करने के आदेश दिए हैं। इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख उन से मांग की है कि 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को करीब एक महीने तक किसी भी प्रकार की ड्यूटी न सौंपी जाए। गुरुवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2020 को आदेश जारी कर दिनांक 30 अप्रैल 2020 से भोपाल में कार्यालय खोले जा रहे हैं। जबकि भोपाल जिला रेड जोन जिला घोषित है। ऐसी स्थिति में भोपाल में कार्यालय खोला जाना उचित नहीं है।


कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भोपाल के कार्यालय खोले जाने को लेकर चेताया है। उन्होंने लिखा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2020 को आदेश जारी कर दिनांक 30 अप्रैल 2020 से भोपाल में कार्यालय खोले जा रहे हैं। पटवारी ने कहा कि भोपाल रेड जोन में है। ऐसी स्थिति में भोपाल में कार्यालय खोलना उचित नहीं होगा। मीडिया अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। पटवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा इस उम्र के लोगों को अधिक है। उन्होंने कहा कि इस उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को किसी भी हालत में कार्यालय न बुलाया जाए और न ही किसी प्रकार की ड्यूटी सौंपी जाए।

meena

This news is Edited By meena