मानव तस्करी मामले में जीतू सोनी ने खोले कई राज, पुलिस ने कहा- सबूत के तौर पर करेंगे पेश

7/5/2020 11:38:57 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): गुजरात से पकड़े गए डेढ़ लाख के इनामी आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी ने मानव तस्करी मामले में पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए। जीतू के बयान कोर्ट में सबूत के तौर पर काम आएंगे। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में उसने कई बाते बताई है जो कानूनी रूप से अहम हैं। उन्हें फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

PunjabKesari

जीतू सोनी को शनिवार को पलासिया पुलिस ने न्यायाधीश विजेंद्र सिंह रावत की कोर्ट में पेश किया। यहां महिला पुलिस ने होटल में हुए गैंग रेप के मामले में कोर्ट से 3 दिन का रिमांड मांगा है। जिस पर कोर्ट ने उसे 6 जुलाई तक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। यह मामला मुंबई की महिला का है, जो पति के साथ गरबों के लिए इंदौर आई थी। 

PunjabKesari


बता दें कि इस दौरान होटल में जीतू और उसके साथियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। मामले में महिला के पति के खिलाफ भी आरोप हैं। पुलिस अफसरों के अनुसार पहले गैंग रेप मामले में पुलिस सीडी जब्त करेगी। सारे सबूत जीतू के मोबाइल बरामद होने के बाद ही हाथ लगेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News