झाबुआ उपचुनाव का बजा बिगुल, दावेदार हुए सक्रिय

9/21/2019 4:25:12 PM

भोपाल: चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी दिन नतीजा भी आ जाएगा कि झाबुआ का विधायक कौन होगा।



उपचुनाव की तारीख घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। यह चुनाव आचार संहिता संपूर्ण झाबुआ व अलीराजपुर जिले में लागू रहेगी। वहीं 23 सितंबर से झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य शुरू हो जाएगा और 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।  



इसके साथ ही राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर भी खीचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस में टिकट की दावेदारी के लिए दो नेताओं के बीच विवाद चल रहा है, जिनमें से एक गुट कांतिलाल भूरिया और दूसरा गुट जेवियर मेढा का है। वहीं भाजपा के जीएस डामोर की टिकट वितरण में अहम भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि डामोर के पसंद के नेता को ही उतारा जाएगा। डामोर अपने बेटे या पत्नी को टिकट दिलाने की कोशिश में हैं। वहीं, भाजपा से पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल भी दावेदारी कर रहे हैं।

meena

This news is Edited By meena