सपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- लोकतंत्र को पूर्ण रुप से खत्म करना चाहती है भाजपा

4/6/2024 2:43:50 PM

देवास(एहतेशाम कुरेशी) : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस नेता व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोकतंत्र को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप को वोट ही ना देना पड़े एक ही व्यक्ति को वोट देना पड़े तो लोकतंत्र खत्म होगा, भाजपा लोकतंत्र खत्म करना चाहती है उसकी हत्या करना चाहती है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय का केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व मंत्री कराड़ा सिंह जैसे कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

भाषण के दौरान जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, सोचो अगर एक ही पार्टी हो और तुम्हें कोई भी वोट डालने ना दिया जाए तो क्या होगा।

meena

This news is Content Writer meena