लाडली बहना योजना का नाम बदलने पर जीतू बोले- नाम कुछ भी रखो, जिनसे वोट लिए हैं उनके काम नोट आएंगे
Wednesday, Nov 12, 2025-06:35 PM (IST)
भोपाल : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार बहुत जल्द लोकप्रिय लाडली बहना योजना का नाम बदलने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, इसकी आधिकारिक घोषणा होना ही बाकी है। वहीं योजना के नाम परिवर्तन को लेकर प्रदेश में राजनीति भी शुरु हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि सीएम मोहन नाम बदलने में माहिर है। उन्होंने सवाल उठाए कि लाडली बहना योजना का नाम सरकार कुछ भी रखे लेकिन 3 हजार रुपए प्रति महीना कब देना है पहले ये बताएं।
प्रदेश में मोहन जी और शिवराज जी की नूरा कुश्ती चल रही है! pic.twitter.com/SMuQKspFPN
— MP Congress (@INCMP) November 12, 2025
इसकी मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जीतू पटवारी ने प्रदेश में मोहन और शिवराज की नूरा कुश्ती चल रही है! लाडली बहना योजना नाम भी भाजपा सरकार ने दिया था और सुभद्रा देवी नाम भी भाजपा सरकार ने ही दिया है। कांग्रेस को इससे लेना देना नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री को नाम बदलने में मजा आता है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल सीएम यादव ने सचिवों और ग्राम सहायकों को गाली दे रहे थे। जीतू पटवारी ने कहा कि यही सचिव और ग्राम सहायक आपको चुनाव में आपको बताएंगे गाली का मतलब क्या होता है और उस गाली का उत्तर मांगेंगे आपसे।
वहीं जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठाए कि योजना का नाम कुछ भी रखों लेकिन ये स्पष्ट करें कि 1500 रुपए हर महीने देंगे या एक बार ही देंगे। इसकी जानकारी सार्वजनिक करें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 हजार रुपए महीना देने का वादा किया था लेकिन अभी तक नहीं दिए। उन्होंने मांग की कि सुभद्रा/लाडली बहना 3 हजार रुपए महीना करे सरकार। तीसरा नाम रखों लेकिन काम तो रुपए करेंगे। जिससे वोट लिया है उनके काम नोट आएंगे। उनको नोट दे सरकार अन्यथा आप 1500 लेते रहो और अगली बार वोट कांग्रेस को दो।

