जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, कहा - MP में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

Friday, Feb 14, 2025-03:20 PM (IST)

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है,.गूगल में अगर सर्च किया जाए सबसे भ्रष्ट राज्य में मध्य प्रदेश तीन राज्यों में आएगा, जीतू पटवारी का कहना है कि विपक्ष ने अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार का 100% सहयोग किया. सरकार के काम करने का तरीका नीतियों के विपरीत है। 300 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की लोकायुक्त में जांच चल रही है. तीन दिन पहले 21 साल पुराने मामले में विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष कटारे पर FIR की. यहां द्वेष की राजनीति की जा रही है, 70 साल की माता, बहु पर FIR की गई..क्यों..क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार को सच का आइना दिखा रहे हैं।

बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा नफरत का है भ्रष्टाचार का है..हेमंत कटारे पर FIR की गई क्या ऐसा प्रदेश में एक ही केस है.अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं.हेमंत कटारे के साथ पूरी कांग्रेस चट्टान की तरह खड़ी है. तकनीकी सवाल यह है कि कटारे का मामला सिविल का है..क्रिमिनल केस कैसे किया.सरकार डराना चाहती है.20 हजार करोड़ की डकैती करने वाली सरकार ने सौरभ शर्मा मामले में लाल डायरी क्यों छिपाई..सरकार को शर्म आना चाहिए.कटारे के परिवार जनों पर भी करवाई करना बेहद शर्मनाक है.पीसीसी चीफ बोले की राजनीती में मर्यादा का पालन बीजेपी करे सारे मंत्री लूट में लगे हैं. एक भी मंत्री मंत्रालय में नहीं बैठ पाएगा यदि जांच हो तो. पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की नल जल योजना में भारी धांधली की जा रही है.प्रदेश में एक जिले में 100 फीसदी काम नहीं हुआ।

PunjabKesariसीएम समेत PHE मंत्री के गृह क्षेत्र में हालत गंभीर हैं.करोड़ों की धांधली की गई..मैं ऐलान करता हूं कि यदि कोई भी नल जल योजना के सरकारी दावों के आधार पर हमें काम का सबूत दे तो कांग्रेस इनाम देगी। जीतू पटवारी ने कहा कि PSC में सभी नियुक्ति में गड़बड़ियां है..सरकार ही ऐसा कर रही है..लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं..जिस विकलांग का वीडियो वायरल हुआ वो मैने नहीं देखा लेकिन सरकार को सभी गड़बड़ियों की जांच करना चाहिए..जीआईएस से कांग्रेस को दिक्कत नहीं..लेकिन दिखावा और काम में बहुत अंतर होता है. सिर्फ इवेंट कर रही है सरकार..कांग्रेस भी चाहती है प्रदेश विकास करे..निवेश आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News