clean university: गुटका थूकने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, इतने रूपये तय हुआ जुर्माना

7/5/2022 11:34:46 AM

ग्वालियर (अंकुर जैन): जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन (jiwaji university management) ने स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय (clean university) को स्वच्छ बनाने की पहल की है। इसके तहत जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासनिक (jiwaji university management) बिल्डिंग में लगाए गए कैमरे के आधार पर एक कर्मचारी पर गुटका खाकर थूकने पर जुर्माने की कार्रवाई तय की गई है और भविष्य में चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की हरकत दोबारा की गई तो निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

गुटका थूकने पर लगेगा जुर्माना 

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में एक कर्मचारी गुटखा खाकर बार-बार थूकता हुआ नजर आया था। जिस पर जेयू प्रबंधन (ju management) ने कड़ा एक्शन लिया है। कर्मचारी को चुनकर उस पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है और भविष्य में अगर वह फिर से गलती दोहराता है तो उसका निलंबन भी हो सकता है।

परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील

यूनिवर्सिटी प्रशासन (jiwaji administration) ने सभी विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है और ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी हैं

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News