JNU प्रकरण: जयवर्धन बोले- दिल्ली में सस्ती शिक्षा की मांग को लहूलुहान कर देशद्रोही घोषित कर दिया गया

11/19/2019 11:20:01 AM

भोपाल (इजहार हसन खान): जेएनयू में हुए घटनाक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिल्ली और मध्य प्रदेश में छात्रों की स्थिति की तुलना करते हुए तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली और भोपाल में सस्ती शिक्षा को लेकर मांग उठी। वहीं दिल्ली में मांग को लहूलुहान कर देशद्रोही घोषित कर दिया गया। तो भोपाल, भविष्य के कर्णधारों की मांग को सह-सम्मान स्वीकार कर रहा है। "जय जय कमलनाथ।"

दिल्ली में जेएनयू के छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और कल प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ लाठीचार्ज किया जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। वहीं कुछ छात्रों को पुलिस ने नजरबंद भी कर रखा है।

मध्यप्रदेश में पीएससी परीक्षा की फीस बढ़ाने के बाद छात्रों ने इसका विरोध किया था जिसको सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद वापस कम कर लिया गया। क्योंकि दिल्ली का पुलिस विभाग केंद्र सरकार के अधीन आता है। इसलिए मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार में छात्रों की स्थिति बताते हुए निशाना साधा है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh