MP में नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने की 'भारत विरोधी टिप्पणी', 6 सस्पेंड

2/19/2019 11:50:55 AM

भोपाल: एक ओर पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश दहल गया है। वहीं भोपाल में जेएनयू की तरह देश विरोधी नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों पर कॉलेज कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है।


6 छात्र सस्पेंड
कॉलेज के कुछ छात्रों ने फेसबुक पर भारत विरोधी टिप्पणी भी की है। उसके बाद अन्य छात्रों की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोषी छात्रों को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को सायबर पुलिस को सौंप दिया है। जहां से इन छात्रों के सोशल एकाउंट की छानबीन की जा रही है।



फेसबुक पोस्ट में किए विरोधी कॉमेंट
भोपाल में फेसबुक पोस्ट में देश विरोधी कमेंट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कश्मीरी छात्रों की ओर से देशद्रोही कमेंट शेयर किए गए। शहीदों पर भी कमेंट किए गए। मामले की शिकायत कोलार थाना पहुंचने पर पुलिस हरकत में आई और कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की। उसके बाद जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने छात्रों के घर पर भी दबिश दी लेकिन छात्र वहां नहीं मिले।
 


 


पुलिस का कहना है इस संबंध में जांच की जा रही है। जिस जगह पर ये छात्र रहते थे, उस जगह को सील कर दिया गया है। खबर फैलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए और दोषी छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की।

suman

This news is suman