इंदौर में परिवहन व खनिज माफिया पर विभाग की संयुक्त कार्रवाई, रेत के 34 डंपर जब्त

12/19/2019 2:22:23 PM

इंदौर: जिले में परिवहन और खनन माफिया के खिलाफ सख्ती करने को लेकर संभागायुक्त की फटकार के बाद बुधवार को परिवहन व खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने रेत से भरे 34 ट्रक-डंपर पकड़े और इन्हें जब्त कर लिया गया। अधिकारियों की टीम ने राजेंद्र नगर रेत मंडी में खड़े वाहनों से रॉयल्टी और भंडारण के प्रमाण पत्र मांगे। उनके फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और टैक्स भी चेक किए गए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस तरह से रेत का विक्रय करने से पहले रॉयल्टी और भंडारण का प्रमाण पत्र होना चाहिए। जब ट्रक जब्त करने के पंचनामे बनाए जाने लगे तो मालिकों ने विरोध शुरू कर दिया।

वहीं खनिज विभाग के अधिकारी उन्हें सही तरीके से नियम नहीं समझा पा रहे थे, इससे भी विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस को मौके पर बुलाया गया और ट्रक थाने भिजवाए गए। जब्त वाहनों से करीब 22 लाख का टैक्स मिलेगा। इंदौर में भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के कब्जे वाली 15 संस्थाओं पर सहकारिता विभाग आपराधिक प्रकरण दर्ज करेगा। इसके लिए नोटिस जारी हो चुके हैं। इन संस्थाओं में कई तरह की अनियमितता पाई गई हैं। नगर निगम जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी के रिंग रोड स्थित सूर्यशक्ति गृह निर्माण संस्था की जमीन पर बनाई गई तीन मल्टियों के अवैध ब्लॉक तोड़ने की कार्रवाई गुरुवार को करेगा।

परिवहन माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में आठ जिलों के आरटीओ ने ग्वालियर बस स्टैंड पर करीब 150 बसों के दस्तावेजों की जांच की है। इस दौरान 19 बसों को जब्त किया गया है। इनमें से 5 बसें बिना परमिट के दौड़ रही थीं। प्रशासन ने कुख्यात भू-माफिया व कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर (जिला पंचायत सदस्य) के निर्माणाधीन बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स, डेयरी और अस्थाई निर्माण को चंद घंटों में जमींदोज कर दिया गया।

भू-माफिया राजकुमार कुकरेजा सहित 14 अवैध अतिक्रमण करने वालों के शस्त्र लाइसेंस बुधवार को आगामी आदेश तक निलंबित कर दिए। सीहोर में भू-माफिया कुंदन लुनिया के निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन को ढहा दिया। कुंदन ने भोपाल नाके पर यह भवन 1500 वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया था। सिविल लाइंस थाने की एक एकड़ जमीन से भू-माफिया राकेश पिता रेवाशंकर का कब्जा हटाया गया। इस जमीन की कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए आंकी गई है।

वहीं ड्रग माफिया रईस रेडियो द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए कॉम्प्लेक्स और घर को धराशायी दिया। करीब 1000 वर्गफीट में अवैध रूप से यह मकान बना हुआ था। 111 ट्रक रेत जब्त जिले के माचलपुर क्षेत्र में संयुक्त टीम ने 111 ट्रक अवैध रेत जब्त की है। कालीसिंध नदी के किनारे रेत माफिया ने अवैध रेत का भंडारण किया था। इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए है।

पकड़े रेत वाहन छुड़ाकर ले गए माफिया माखननगर तहसीलदार निधि चौकसे द्वारा पकड़े गए रेत से भरे वाहन बुधवार रात करीब नौ बजे माफिया छुड़ा ले गए। तहसीलदार ने बताया कि अवैध रेत परिवहन करती चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा था। खदान से कुछ लोग जबरिया चारों वाहन छुड़ाकर ले गए।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh