सिंगरौली: अवैध कोयला भंडारण पर खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 5 पर FIR, 22 टन कोयला जब्त

11/12/2022 6:51:21 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह) : सिंगरौली जिले में नवानगर थाने क्षेत्र अंतर्गत लग रहे ईट के भट्टे में खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान ईट भट्ठे के 5 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए करीब 22 टन अवैध कोयला टीम ने जब्त किया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग को अवैध कोयले के भंडारण की सूचना मिल रही थी खनिज एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ईट के भट्ठा में संचालकों द्वारा एनसीएल की खदानों से अवैध रूप से चोरी किया हुआ। कोयला ईट पकाने की उपयोग में किया जा रहा था। खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ईटा भट्ठा संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

PunjabKesari

नवानगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी के मुताबिक सीता शरण अनिल पिता सियालाल सरजू अहिरवार तथा अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला खनिज अधिनियम एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी जुटाई जा रही है कि कोयला किस खदान से चोरी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News