सिंगरौली: अवैध कोयला भंडारण पर खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 5 पर FIR, 22 टन कोयला जब्त

11/12/2022 6:51:21 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह) : सिंगरौली जिले में नवानगर थाने क्षेत्र अंतर्गत लग रहे ईट के भट्टे में खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान ईट भट्ठे के 5 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए करीब 22 टन अवैध कोयला टीम ने जब्त किया है।

आपको बता दें कि खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग को अवैध कोयले के भंडारण की सूचना मिल रही थी खनिज एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ईट के भट्ठा में संचालकों द्वारा एनसीएल की खदानों से अवैध रूप से चोरी किया हुआ। कोयला ईट पकाने की उपयोग में किया जा रहा था। खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ईटा भट्ठा संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।



नवानगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी के मुताबिक सीता शरण अनिल पिता सियालाल सरजू अहिरवार तथा अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला खनिज अधिनियम एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी जुटाई जा रही है कि कोयला किस खदान से चोरी किया गया है।

meena

This news is Content Writer meena