संयुक्त संचालक पर लोकायुक्त का शिकंजा, डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

2/4/2020 11:06:44 AM

रीवां(भूपेंद्र शर्मा): रीवा लोकायुक्त की टीम ने शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक में संचालित संभागीय योजना एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त संचालक आर के झारिया को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि विधायक निधि से मऊगंज में होने वाले कार्य पानी की टंकी, यात्री प्रतीक्षालय के लिए प्रकलन तैयार करने के एवज में ठेकेदार से तीन प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। 71 लाख के कार्य में डेढ़ लाख देना तय हो गया था।


इसके बाद वह पैसों के लिए दबाव बनाने लगे। ठेकेदार शंतोष दुबे ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी जो सही पाए जाने पर कार्यालय में ही पहली क़िस्त के रूप में डेढ़ लाख रूपये लेते धर दबोचा।



ऐसे किया काबू
लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र वर्मा ने प्रवेंद्र कुमार व निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को योजना के अनुसार, ठेकेदार रिश्वत की रकम लेकर जैसे ही संयुक्त संचालक आरके झारिया को देने उनके कार्यालय में पहुंचा तभी लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए संयुक्त संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कार्रवाई के बाद आरोपित को जमानत दे दी गई है। 

meena

This news is Edited By meena