पन्ना में जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज पत्रकारों ने शुरू की भूख हड़ताल...

3/13/2024 5:28:23 PM

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा खबरें प्रकाशित करने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा खबरों पर संज्ञान ना लेना, जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, जिले के पत्रकारों के द्वारा जिला प्रशासन से विभिन्न माँगों की पूर्ति ना होने एवं पूर्व में दिए ज्ञापन पर अभी तक संज्ञान ना लेने के कारण भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर कर दिया है।


भूख हड़ताल पर बैठे पत्रकारों का कहना है कि जिले में चल रही अफसर शाही के चलते एवं खबरों पर संज्ञान ना लेने पर भूख हड़ताल की गई है। अगर जिला प्रशासन ने हमारी मांगों पर अपना ध्यान आकर्षित नहीं किया तो यह भूख हड़ताल जारी रहेगी... 

वहीं जिला पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष शिव किशोर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों के द्वारा चलाई जा रही खबरों पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा एवं कलेक्टर पन्ना के द्वारा पत्रकार और प्रशासन के बीच त्रैमासिक बैठक का आयोजन नहीं किया जा रहा है, इस संदर्भ में कई बार कलेक्टर को ज्ञापन देने के बावजूद जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma