19 राज्य होते हुए MP के बालाघाट पहुंची गुरू नानक साहिब की यात्रा

9/9/2019 3:58:33 PM

बालाघाट(हरीश लिलहरे): सिख समाज के गुरूगोविंद सिंह के मानव कल्याण के संदेश को लेकर पाकिस्तान के ननकाना साहिब से श्री गुरू ग्रंथ साहिब की प्रकाश यात्रा महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया होते हुए बालाघाट में पहुंची। इस यात्रा का मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे रजेगांव में सिख समुदाय और अन्य समाज के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।



श्री गुरू नानक देव जी के 550 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाश पर्व में खास बता यह है कि इस यात्रा में गुरूनानक के हाथों से लिखी गई ग्रंथ, उपयोग में लाई गई सामग्री के अवशेष और अन्य सामाग्रियों को प्रमुख रूप शामिल किया गया है।



यह यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ पाकिस्तान के ननकाना साहिब से निकाली गई। गुरू ग्रंथ साहिब की प्रकाश यात्रा का सिख समुदाय के द्वारा काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था।



आखिरकार यह यात्रा आज देश के 19 राज्यों में घूमते हुए महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया से होते हुए बालाघाट में प्रवेश किया। इस दौरान रजेगांव में आत्मीयता से सिख समाज और सर्व समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस यात्रा के साथ ही लोगों का हुजूम सालेटेका, चिखला होते हुए बालाघाट सरेखा कोसमी में पहुंचा। 

meena

This news is Edited By meena