जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा आज, राजनांदगांव में फूंकेंगे चुनावी बिगुल
Saturday, Oct 28, 2023-11:52 AM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सियासी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा आज शाम को रायपुर पहुंचेंगे। जहां रात 8 बजे वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
इसके बाद 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में जिला रायपुर शहर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां से सुबह 11 बजे अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
राजनांदगांव में जेपी नड्डा:
जेपी नड्डा डोंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के ठेलकाडीह गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे। वे पंडरिया के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे। फिर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा जाएंगे और एक अन्य सभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर करीब 12 बजे रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे. डोंगरगढ़ के ठेलकाडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 2 बजे पंडरिया के लिए रवाना होंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।