ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गठबंधन के लिए किया इशारा

6/10/2018 2:50:39 PM

भोपाल : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गठजोड़ के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हैं और समान विचारों वाले दलों के साथ आने में सीटों का बंटवारा गतिरोध नहीं बनेगा। उनका यह बयान राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस-बसपा के बीच हो रही बातचीत के समय आया है। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रभारी सिंधिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि लंबे समय बाद राज्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ सभी दलों के नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि समान विचार वाले दल मूल्यों और दृष्टि के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए। जो स्वतंत्र, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत के लिए हो। यह सुनिश्चित करें कि देश को तमाम राष्ट्रों के बीच उसकी सही जगह दिलाने के लिए हर नागरिक को मुख्यधारा में लाया जाए।

पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की तरफ से चुनाव जीतने वाले कुछ अहम नेताओं में शामिल सिंधिया ने कहा मैं मानता हूं कि एक-दूसरे के लिए अगर हमारी मौलिक समझ, मूल्य और दर्शन यह है तब मुझे नहीं लगता कि समान विचारों वाले दलों के साथ आने में सीटों का बंटवारा कोई गतिरोध बनने जा रहा है। विधानसभा चुनावों के पास आते ही सभी पार्टियां खुद को बेहतर साबित करने में जुटी हुई हैं।

 

 

rehan

This news is rehan