gwalior news: नया काम शुरू करने से पहले यहां मट्टा टेकते हैं सिंधिया परिवार के लोग

6/10/2022 3:31:11 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): चाहे चुनावी मौसम हो या फिर आम दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) अपने देवी-देवताओं की पूजा करने से ही काम शुरू करते हैं। आज भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के देवघर में पहुंचे। यहां उन्होंने 20 मिनिट तक कुल देवता की पूजा अर्चना की है। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे। लेकिन मंदिर में केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया और महल के लोगों ने प्रवेश किया।

यहां मट्टा टेकते हैं सिंधिया परिवार के लोग

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा उनकी पंरपरा है अगर वह फ्री होते हैं, तो कुल देवता की पूजा के लिए आते हैं। उसी के तहत आज भी आए हैं। यहां उन्होनें देश ओर प्रदेश की समद्धि की कामना की है। गोरखी का देवघर, सिंधिया राजवंश (scindia dynasty) के कुल देवताओं का यहां मंदिर है. इसके साथ ही मंसूर शाह बाबा (mansur shah baba gwalior) की दरगाह है, यहां सिंधिया परिवार, कोई भी काम शुरू करने से पहले यहां आते हैं। आज ग्वालियर में बीजेपी की जिला इकाई की बैठक से पहले सिंधिया आये थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News