राहुल गांधी और अन्य नेताओं के श्रीनगर दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, कांग्रेस कर रही राजनीति

8/25/2019 10:04:36 AM

भोपाल: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर और विपक्षी दलों के नेताओं के श्रीनगर दौरे को लेकर काफी आलोचना की है। कैलाश ने कहा कि देशहित के निर्णय में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा राहुल गांधी और विपक्ष जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं, वह देशहित में नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर भी हमला बोलते हुए तंज कसा है।

PunjabKesari

राहुल गांधी पर हमला
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है। कश्मीर घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष के अन्‍य नेताओं को प्रशासन ने शहर में जाने की अनुमति नहीं दी। अब इस पर सियासत शुरु हो गई है, जिसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष के अन्‍य नेता जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं, वह देशहित में नहीं है। बीजेपी महासचिव कैलाश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जवाहरलाल नेहरू ने जो गलती की थी, कांग्रेस भी उसी लाइन पर चलकर महापाप कर कर रही है।

PunjabKesari

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी क्षमता का महाराष्ट्र में भी पता लग जाएगा। जनता को बार-बार गलतफहमी में नहीं रखा जा सकता और अब लोगों की गलतफहमी दूर हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News