कांग्रेस के राज में पहले पिता की हत्या हुई और अब बेटी को मारने की कोशिश- कैलाश

1/15/2019 12:37:49 PM

भोपाल: कांग्रेस नेत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के काफिले के साथ हुए हादसे का जिम्मेदार बीजेपी कांग्रेस को ही ठहरा रही है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए बताया है कि कांग्रेस के ही शासन काल में तत्कालीन मंत्री लिखीराम कांवरे की हत्या हुई थी और इस समय प्रदेश में फिर कांग्रेस की ही सरकार है। विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश सरकार के मंत्री लिखीराम कांवरे की हत्या हुई थी, और अब जब प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार है तो उनकी बेटी एवं मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे की हत्या की कोशिश हुई है। कुछ तो गड़बड़ है????'
 

 

गौरतलब है कि रविवार को हिना कांवरे उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बालाघाट पहुंची थी। कांग्रेसियों ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया। रात करीब एक बजे वे बालाघाट मुख्यालय से अपने घर किरनापुर सोनपुरी के लिए रवाना हुई। हीना का काफिला अभी 16 किलोमीटर ही निकला था कि गोंदिया मार्ग पर सालेटेका के पास ये हादसा हो गया। सबसे आगे पायलट वाहन और इसके बाद हिना कावरे के चालक ने अपनी गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक से बड़ी सावधानी से बचाकर निकाल लिया। लेकिन तीसरे नंबर पर चल रही फॉलो गाड़ी की ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में चालक समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और आगे जाकर ट्रक भी पलट गया। फिलहाल पत्र के आधार पर पुलिस जांच कर रही है, और कांग्रेस नेताओं ने भी हमले की आशंका जताई है। देखना होगा कि जांच में सामने क्या निकल कर आता है

Vikas kumar

This news is Vikas kumar