कैलाश विजयवर्गीय हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

1/24/2022 12:34:52 PM

इंदौर(गौरव कंछल): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विजयवर्गीय ने खुद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि अपनी जांच करवा लें।
 

आपको बता दें कि अब तक प्रदेश भर में इंदौर में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। शनिवार को 3372 नए मरीज सामने आये हैं। जिसमें से दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। 11341 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि जांच में 8912 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। पॉजिटिव सैंपल की संख्या 168 है। इंदौर में अब तक  कुल 1405 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 527 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज दिनांक तक कुल 158963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।  

 

 

meena

This news is Content Writer meena