होली के रंग में रंगे कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर ली चुटकी

3/7/2020 1:54:00 PM

इंदौर: राजनीतिक उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरी तरह से होली के मूड में आ गए हैं। विजयवर्गीय ने शनिवार सुबह एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह पर चुटकी ली। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, 'कांग्रेसी आपस में लड़ रहे, रायता दिया बिखराय। दिग्गी चाचा समेट रहे, पर समेटा न जाय। बुरा न मानो होली है।'

वहीं इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को भी एक ट्वीट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर चुटकी ली थी। उन्होंने इस ट्वीट में इन चारों का नाम नहीं लिया था लेकिन इशारा वहीं था। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, 'पूत कुंआरा डोलता, मिलती नहीं लुगाई, छाती ऊपर मूंग दले, बेटी और जमाई. बुरा न मानो होली है।'

कैलाश विजयवर्गीय शिवराज सरकार में वर्षों तक मंत्री रहे हैं और इंदौर के लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था और अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिलाया था। कैलाश विजयवर्गीय वर्तमान में बीजेपी के पश्चिम बंगाल चुनाव प्रभारी हैं और ज्यादातर समय इसी राज्य में रहते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बीते दिनों भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा स्थापित करवाई थी और इसके उपलक्ष्य में नगर भोज का आयोजन किया था। इस नगर भोज में करीब 10 लाख लोगों ने 7 किलोमीटर लंबी पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया था। करीब 10 हजार लोगों ने बाइक से लोगों को खाना परोसा था।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh