कैलाश विजयवर्गीय की CM कमलनाथ को नसीहत, संविधान पढ़े, राज्यों को करना ही पड़ेगा CAA लागू

12/26/2019 10:51:20 AM

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ के प्रदेश में सीएए लागू न करने के फैसले पर बड़ा हमला बोला है। विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले संविधान पढ़ लेना चाहिए। सीएए को लागू करने के लिए सभी राज्य बाध्य हैं।



बुधवार को भाजपा महासचिव ने कांग्रेस के शांति मार्च पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'कमलनाथ को पहले हमारे देश का संविधान पढ़ लेना चाहिए। जैसे ही संसद किसी विधेयक को पास करती है और वह कानून बन जाता है और अनुच्छेद 252 के तहत सभी राज्य उस कानून को मानने के लिए बाध्य होते हैं। भारत के संविधान का भाग 11, जिसमें अनुच्छेद 245 से अनुच्छेद 263 शामिल हैं, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच संबंधों को निर्धारित करता है।

भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति असंवैधानिक बातें कर रहा है। उन्होंने कहा, 'राजनीति केवल एक चीज है। कांग्रेस केवल अपनी सत्ता और वोट बैंक को लेकर चिंतित है। वह देश के बारे में नहीं सोच रहे हैं।'


वहीं जब विजयवर्गीय से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सीएए के विरोध के बारे में पूछे गया तो उन्होंने कहा कि, ओवैसी भाजपा जो भी करती है वह उसका विरोध करते हैं। यदि भाजपा कहेगी की दूध सफेद होता है तो वह कहेंगे नहीं नहीं दूध काला होता है। जिस दिन वह कानून को समझने की कोशिश करेंगे, उसे समझ जाएंगे। वह एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं। लेकिन जब तक वह समझना नहीं चाहते, ऐसे में कोई कुछ नहीं कर सकता।'
भाजपा महासचिव ने सीएए का महत्व समझाते हुए कहा कि सीएए लोगों के कल्याण के लिए है। समझदार लोग सीएए का विरोध नहीं करेंगे।

meena

This news is Edited By meena